CG : मछली खाने के बाद बेटी की हो गयी मौत, पति-पत्नी और बेटे समेत पड़ोसी की हालत गंभीर, BMO ने कहा… जीपीएम : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबियत बिगड़ गयी। समय पर उपचार नही मिल पाने के कारण जहां 25 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्य सहित पड़ोस के एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने नदी से मछली मारकर घर में बनाया था। जिसके सेवन के बाद सभी की तबियत बिगड़ गयी। जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री ग्राम पंचायत का है। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह का परिवार निवास करता है। बारिश के मौसम में गुलाब सिंह का परिवार नदी से मछली पकड़कर घर लाये थे। जिसे गुलाब सिंह की पत्नी ने घर में बनाने के बाद पड़ोस में रहने वाले अजीत सिंह को भी मछली चावल खाने के लिए बुलाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी की तबियत बिगड़ गयी। मछली-चावल का सेवन करने वालों में गुलाब सिंह, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा अनिल और बेटी जगेश्वरी के साथ ही पड़ोसी अजीत सिंह को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि समय पर उपचार नही मिल पाने के कारण बेटी जगेश्वरी की हालत गंभीर होने से उसकी मौत हो गयी, जबकि अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया। मितानिन के माध्यम से प्रभावित परिवार को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट प्रदान किया। मरवाही बीएमओ ने बताया कि परिवार अस्पताल पहुंचने में असमर्थ था। इसलिए मेडिकल टीम ने घर पर ही जाकर उपचार करना शुरू किया। एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुलाब सिंह, कुसुम, अनिल और पड़ोसी अजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद अब सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मगृ कायम कर मौत के कारणों की जांच कर रही है। Post Views: 209 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : जिला अस्पताल बना मारपीट अखाड़ा! सिक्योरिटी कंपनी और सलाहकार के बीच देर रात मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना CG Viral Video : NH – 45 निर्माण में लापरवाही, सड़क धंसने और जाम के बीच कोयला ट्रेलर पुलिया में समाया, देखें पूरा वीडियो…