रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर में कार्यरत डॉक्टर ए. रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने आमानाका थाना क्षेत्र स्थित हर्षित टॉवर में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल भेज दिया गया है। डॉक्टर ए. रवि कुमार हैदराबाद के निवासी थे और रायपुर एम्स में डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।वे कई वर्षों से रायपुर में पदस्थ थे और मेडिकल क्षेत्र में अपने कार्य के लिए पहचाने जाते थे। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने काम के अत्यधिक दबाव और मानसिक तनाव की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि की जा सके। डॉक्टर के परिवार और सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी अन्य पहलू को नज़रअंदाज़ न किया जाए। इस घटना ने रायपुर एम्स और मेडिकल बिरादरी में शोक की लहर दौड़ा दी है। सहकर्मी और मित्र डॉक्टर ए. रवि कुमार को एक मेहनती और समर्पित चिकित्सक के रूप में याद कर रहे हैं। एम्स प्रबंधन की ओर से भी गहरा दुख व्यक्त किया गया है और कहा गया है कि वे उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। Post Views: 197 Please Share With Your Friends Also Post navigation जमीन को बेचने का झांसा देकर चार लोगों से 91 लाख रुपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी CG ब्रेकिंग: सुशासन तिहार में लापरवाही बरतने वाले दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को नोटिस जारी