रायपुर : कई दिनों की तैयारी के बाद अब आखिरकार छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। तीन मार्च यानी सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में खास होने वाला है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है। छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है। शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है। Post Views: 1,497 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – कांस्टेबल काजल अभी भी फरार : विधानसभा में गृहमंत्री ने दिया जवाब, 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए हैं गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका : डाक विभाग में 637 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया…