CG Police News : जांजगीर में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि कुछ युवकों ने पहले तो अस्पताल में घुसकर डाक्टर के साथ मारपीट की और जब इसकी शिकायत लेकर डाक्टर पुलिस के पास पहुंचे, तो शिकायत ही नहीं ली। अब इस मामले में एसपी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला जांजगीर जिले के अकलतरा का है। आरोप है कि एक भवन निर्माण विवाद को लेकर डॉक्टर के साथ पूरा विवाद है। आरोपी पक्ष बिना नगर पालिका की अनुमति के भवन का निर्माण कर रहा था और जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया। डॉ. आदित्य नारायण गुईन ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि डॉ. आदित्य नारायण गुईन पर अस्पताल में घुसकर हमला किया गया। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि राजेन्द्र कुमार जैन और उनके साथ आए करीब 15-18 लोगों ने अस्पताल में प्रवेश कर उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की। डॉ. गुईन के अनुसार, विवाद की जड़ उनके मकान के बगल में हो रहे अनधिकृत भवन निर्माण को लेकर है। राजेन्द्र कुमार जैन द्वारा पिछले दो वर्षों से चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि इस निर्माण में उनकी ओर खिड़कियां बनाई जा रही हैं, जिससे निजता में बाधा आ रही है। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जब नगर पालिका अकलतरा से जानकारी प्राप्त की, तो यह सामने आया कि राजेन्द्र कुमार जैन ने भवन निर्माण के लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली है। जब इस मुद्दे पर विरोध किया गया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच आरोपी पक्ष डॉक्टर के अस्पताल में घुस आया और मारपीट करने लगा। हमले में डॉ. गुईन को बाएं हाथ की छोटी उंगली, छाती, गले, पीठ और घुटने में चोटें आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष जैन पिता स्वप्नील जैन समेत अन्य लोगों ने भी उनके साथ मारपीट में भाग लिया। डॉ. गुईन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायत पत्र में कहा है कि घटना की CCTV फुटेज उपलब्ध है और वह चाहेंगे कि पुलिस इस फुटेज की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे। इस मामले ने स्थानीय लोगों और मेडिकल समुदाय में रोष उत्पन्न कर दिया है। लोगों का कहना है कि एक डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। Post Views: 253 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime news : युवक को नग्न कर सरेआम की गई पिटाई, रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, चार लोग गिरफ्तार CG BREAKING : 14 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, तीन दिनों तक बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार