रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई को दिल्ली में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली बार शामिल होंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री के रूप में साय की यह पहली नीति आयोग बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की प्राथमिकता वाली योजनाओं के लिए केंद्र से अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मांग रखेगी। सूत्रों के अनुसार, पीएम आवास योजना के तहत 26 लाख मकानों के निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास और नवा रायपुर के लिए विशेष पैकेज की मांग प्रमुख मुद्दे होंगे।
इसके अलावा, स्मार्ट सिटी योजना में केंद्रीय अनुदान बंद होने के बाद शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बजट मांगा जा सकता है। बैठक की तैयारियों के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों के साथ चर्चा कर रणनीति तैयार की है। सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 23 मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।