कोरबा : कोरबा में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। जिसके बाद प्यार और अब बात शादी तक पहुंच गई है। महिला के पति और परिजन मानिकपुर चौकी पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई । जहां चौकी में भी दोनों एक दूसरे के साथ रहने और शादी करने के लिए जीद करने लगे। युवती का पति हाथ पांव जोड़ता रहा। लेकिन उसकी पत्नी और आशिक दोनों नहीं माने। बता दें कि महिला दो बच्चों की मां है और पति समेत दोनों बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं युवती का आशिक भी दो बच्चों का पिता है। पत्नी भी घर छोड़ने को तैयार है। ऐसे में दोनों परिवार टूटने की कगार पर हैं। युवती से जब उसके पति ने पूछा की क्या उसके साथ मारपीट करता है, शराब पीता है, प्रताड़ित करता है तो उसने नहीं कहा। लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही कि वो दूसरे युवक से प्यार करती है और उससे ही शादी करेगी। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि युवती के पति के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद 155 की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि युवती जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसने कोरबा में रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था। जहां शादी के बाद दो बच्चे भी हुए और परिवार सुख में जीवन जी रहा था।इस दौरान युवती का मोबाइल के जरिए किसी दूसरे युवक से संपर्क हो गया और पहले दोस्ती की और फिर दोस्ती प्यार में बदली और अब शादी तक जा पहुंची है। युवती की उम्र 27 साल बताई जा रही है। वहीं उसके आशिक की उम्र 28 साल है। युवक यूपी का रहने वाला है। कोरबा में किराया के मकान पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। Post Views: 382 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : हेड मास्टर सस्पेंड : स्कूल की नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश करने वाले हेड मास्टर को JD ने किया निलंबित, पुलिस की गिरफ्तारी के बाद लिया एक्शन CG Breaking : नहर में जा गिरा पिकअप वाहन, घटना स्थल पर लोगों का हुजूम, तीन बच्चे सहित दो महिला की तलाश जारी