CG : …. जब डिप्टी सीएम और मंत्री का महिलाओं ने रोक दिया काफिला, जलभराव से नाराज़ महिलाओं ने कर दिया चक्काजाम, मचा हड़कंप कोरबा : बारिश ने कोरबा प्रशासन की तैयारी की पूरी पोल खोल दी है। जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शांतिनगर बस्ती में पानी भरने से परेशान महिलाओं ने डिप्टी सीएम अरुण साव और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले को रोककर प्रदर्शन किया। पाली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मंत्रियों को रास्ते में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिले के पाली क्षेत्र के शांतिनगर बस्ती में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के खिलाफ रविवार को स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इलाके में लगातार बारिश और अव्यवस्थित जलनिकासी के कारण बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।इस समस्या को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने आज उस समय विरोध प्रदर्शन किया, जब राज्य के डिप्टी सीएम व क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री अरुण साव और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पाली पहुंचे थे। काफिले को बीच रास्ते में रोका मंत्रियों के काफिले के गुजरने के दौरान रिश्दी से परसाभाटा रोड पर आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बस्ती में जलभराव की समस्या हर साल बारिश के दौरान विकराल रूप ले लेती है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। शांतिनगर, परसाभाटा और आसपास के क्षेत्रों में घरों के भीतर तक पानी घुस गया है, जिससे लोग खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। महिलाओं ने संभाला मोर्चा इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई स्थानीय महिलाओं ने की, जिन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वे केवल आश्वासन नहीं चाहतीं, बल्कि ठोस कार्यवाही चाहिए। महिलाओं का कहना है कि बार-बार अधिकारियों को ज्ञापन देने और गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं हाथों में बर्तन और बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और मंत्रियों को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़ गईं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रास्ता जाम रहा और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर माहौल को शांत किया। इसके बाद मंत्रियों का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो सका। Post Views: 270 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : सब-स्टेशन के पास युवक की चाकू से निर्मम हत्या, परिजनों ने दोस्त पर जताया संदेह, पुलिस जांच में जुटी… देवपहरी में पिकनिक मनाने गए 5 युवक-युवती बाढ़ में फंसे, जारी है- रेस्क्यू ऑपरेशन….