CG : छात्रा की पिटाई मामले में हुआ एक्शन, पुलिस ने प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार, छात्रा को कराया गया था अस्पताल में भर्ती बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में शिक्षक की हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने वाले हेड मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची का पैर टूट गया और वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती है। मामला बलरामपुर ज़िले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला कंजिया का है। स्कूल के हेड मास्टर हेरालुयूस एक्का ने दूसरी कक्षा की छात्रा ललिता यादव को मामूली बात पर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों का आरोप पीड़ित बच्ची के परिवार का आरोप है कि हेड मास्टर ने किसी मामूली गलती पर डंडे से पिटाई की, जिससे उसकी हड्डी टूट गई। घटना के बाद स्कूल और पंचायत स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश हुई। बताया जा रहा है कि पंचायत में बैठक कर 13 हज़ार रुपये देकर मामला रफा-दफा करने की बात की गई और बच्ची को इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश घटना की जानकारी सामने आने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे हैवान प्रवृत्ति के शिक्षक स्कूल में रहेंगे तो बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। कई अभिभावक अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर महसूस कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर तक पहुंची। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद शंकरगढ़ पुलिस ने हेड मास्टर हेरालुयूस एक्का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्रवाई देर से हुई और शुरू में पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई। सवालों के घेरे में शिक्षा व्यवस्था यह घटना एक बार फिर से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। शिक्षा के मंदिर में जिस शिक्षक पर बच्चों को संस्कार और ज्ञान देने की जिम्मेदारी होती है, वही जब हैवानियत पर उतर आए तो व्यवस्था की साख पर गहरा धब्बा लगता है। Post Views: 105 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो सिरफिरे प्रेमी ने चाकू गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…. CG : छात्रा जहर खाकर पहुंच गयी स्कूल, कक्षा में बेहोश होकर गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती