रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाथ से लिखा हुआ बजट प्रस्तुत किया। यह पहली बार है जब कंप्यूटर-टाइप्ड दस्तावेज़ की जगह पूरी तरह हस्तलिखित बजट पेश किया गया। करीब 100 पन्नों के इस बजट को खुद वित्त मंत्री ने लिखा है। इसे परंपरा और मौलिकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। ओपी चौधरी के अनुसार, डिजिटल दौर में इस तरह का प्रयास न केवल ऐतिहासिक है बल्कि प्रामाणिकता और पारदर्शिता को भी मजबूती देता है। अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट दस्तावेज़ हमेशा टाइप किए हुए होते थे, लेकिन इस बार वित्त मंत्री ने एक अनोखी पहल करते हुए हस्तलिखित बजट प्रस्तुत किया, जिससे सदन में उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना रहा। Post Views: 314 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Accident : तेज रफ्तार पिकअप के कुचलने से तीन गायों की मौत CG Vyapam : सीजी व्यापम पटवारी की 350 + से अधिक पदों भर्ती साल के अंतिम तक परिणाम