चलती गाड़ी से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, SSP ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

जशपुर : कुनकुरी न्यायालय में पेशी के बाद लौटते समय दुष्कर्म और POCSO एक्ट के आरोपी रितेश प्रताप सिंह ने हथकड़ी खोलकर चलती गाड़ी से छलांग लगाकर फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस मामले में जशपुर SSP शशि मोहन सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। घटना 2 जून की है, जब जिला जेल जशपुर में बंद आरोपी रितेश प्रताप सिंह को छह अन्य मुलजिमों के साथ कुनकुरी न्यायालय में पेशी के लिए शासकीय वाहन से ले जाया गया था।

पेशी के बाद वापसी के दौरान रात करीब 7:45 बजे लोरो घाट के पास रितेश ने हथकड़ी की जंजीर निकालकर चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। SSP शशि मोहन सिंह के अनुसार, आरोपी पर नाबालिग से दुष्कर्म, POCSO एक्ट और मारपीट के गंभीर आरोप हैं। इससे पहले भी वह एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसी लड़की से शादी को लेकर विवाद में मारपीट करने पर उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था।

इस घटना में लापरवाही बरतने के लिए प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, जनक साय, डायमंड तिग्गा और पुतूरु राम को निलंबित कर दिया गया है। SSP ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है। मामले की प्राथमिक जांच का जिम्मा SDOP चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में व्यापक छानबीन कर रही है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!