CG एक्ट्रेस मोना सेन का एक्सीडेंट, कार और बाइक के बीच टक्कर, तीन घायल… कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। फरसगांव नेशनल हाईवे-30 पर स्थित मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन की कार और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोना सेन सहित बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मोना सेन ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवकों को अपनी ही कार से फरसगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। शोक सभा में शामिल होने जा रही थीं जानकारी के मुताबिक, मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र के शोक में शामिल होने फरसागुड़ा जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। अस्पताल पहुंचे नेता घटना की जानकारी मिलते ही धरसींवा के पूर्व विधायक और पूर्व कवर्धा विधायक भी मोना सेन और अन्य घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि मोना सेन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है, और वे छत्तीसगढ़ की जानी-मानी अभिनेत्री भी हैं। Post Views: 160 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता से 41 लाख की ठगी, खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर उड़ाए पैसे, RSS पदाधिकारी बताकर किया फर्जीवाड़ा CG Breaking : सीएएफ कैंप में जवान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी