बिलासपुर में युवक का अपहरण! पिता से 10 लाख फिरौती मांग, CM हाउस से आया फोन… बिलासपुर। न्यायधानी में 10 साल से रह रहे एक युवक का अपहरण हुआ है। बताया जा रहा है युवक ने खुद अपने पापा को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी और 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीएम हाउस से भी पुलिस अधिकारियों को फोन गया है। फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है। संजय यादव (29 साल) कस्तूरबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। 3 दिन से वह लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। इसी बात रविवार (5 अक्टूबर) को उसने अपने पिता को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और फिरौती की मांग की। पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने भी कहा है। तीन दिन से लापता है युवक संजय यादव मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का रहने वाला है। पिता बालेश्वर यादव का परिवार जशपुर के नारायणपुर देरहाखार में रहता है। बेटा संजय बिलासपुर में रह रहा था। उसने एमएससी तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह कोचिंग कर रहा था बैंक में काम भी कर रहा था। 1 अक्टूबर को उसने अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया वह घर आ रहा है। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो दूसरे दिन पिता ने उसे फोन लगाया, उन्हें फोन लगातार बंद मिला, जिससे घर वाले घबरा गए। पिता उसे खोजते हुए बिलासपुर आ गए। जहां किराए का मकान में ताला बंद मिला। मोबाइल बंद चालू होने से भटक रही पुलिस सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। मोबाइल बंद चालू होने से पुलिस भटक रही है। पुलिस साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। युवक के मोबाइल का लोकेशन कभी बिलासपुर से पेंड्रा-गौरेला में मिलने पर टीम गई थी। खुद फोनकर पिता से 10 लाख की मांग शहर में पतासाजी के दौरान पिता बालेश्वर यादव के मोबाइल पर लापता बेटे संजय यादव ने अपने मोबाइल से उन्हें फोन कर कहा 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं। ऐसा उसने कई बार फोन कर पिता को कहा, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो रहा है। पिता ने फिरौती की रकम जमा करने बैंक अकाउंट नंबर मांगा तो वह कहने लगा उसके ही बैंक अकाउंट में जमा दो। Post Views: 79 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग: अब छत्तीसगढ़ में भी बिना पर्ची के नहीं मिलेगी कफ सिरप, एमपी में बच्चों की मौत के बाद लिया गया फैसला गरियाबंद में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी: 1 लाख इनामी समेत 2 महिला नक्सली ने हथियार डालकर किया आत्मसमर्पण…