CG: बर्थडे के चक्कर में BMO की छुट्टी, बीच सड़क पर कार रोककर काटा केक, बीएमओ पर हुई कार्रवाई बैकुंठपुर :- राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-43 पर कार रोककर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनहत बीएमओ डॉ. अनित बखला को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पदस्थ कर दिया गया है। उनकी जगह डॉ. बलवंत सिंह को नया बीएमओ नियुक्त किया गया है। 28 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे बैकुंठपुर के रामपुर तिराहे के पास एनएच-43 पर एक कार (सीजी-16 सीआर-0016) को बीच सड़क में रोककर जन्मदिन मनाते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सोनहत बीएमओ अनित बखला और उनका साथी अल्तमस कार के बोनट पर केक काटते और सड़क पर ही पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे थे।यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। Post Views: 65 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: अनोखी चोरी… भूखे चोर ने पहले खाया खाना, फिर तीन लाख के जेवरात लेकर फरार CG: बड़ा ही खौफनाक हादसा…झोपड़ी में आग लगने से जिन्दा जली महिला