शौचालय पर PM Modi और सीएम साय का पोस्टर लगने से बवाल, भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा… बिलासपुर। बिलासपुर ज़िले के सीपत थाना इन दिनों एक गंभीर विवाद के केंद्र में है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि, दिवाली से ठीक एक दिन पहले थाना परिसर स्थित शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगाए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि यह पोस्टर “सुशासन पखवाड़ा” के तहत लगाया गया था, लेकिन शौचालय के दरवाज़े के टूट जाने के बाद इसे अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में उपयोग में लाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और थाने का घेराव कर नारेबाज़ी शुरू कर दी। भारी संख्या में की गई नारेबाजी भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, मन्नू ठाकुर, मदनलाल पाटनवार, बसंत साहु और भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जब थाने में पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। यहां तक कि थाना परिसर में भी शराबखोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर शौचालय में लगाने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की। डीएसपी ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता थोड़े शांत हुए। इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता और जिम्मेदारों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। साथ ही, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि थाना परिसर से लोकार्पण के समय लगाया गया शिलालेख भी हटा दिया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह कार्य भी एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। Post Views: 78 Please Share With Your Friends Also Post navigation बीजापुर में दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत, गांव में मातम… ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मान चिन्ह किया प्रदान