बीजेपी नेता के साथ जंगल में बड़ा कांड! जंगल में लड़की के साथ बनाया वीडियो, एक करोड़ देने के वादे के बाद छोड़ा…
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी के साथ सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। दिवाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक युवती के साथ कार में नज़र आ रहे हैं और कुछ लोग उनसे पूछताछ कर रहे हैं। नेता वीडियो में यह स्वीकार करते दिख रहे हैं कि उन्होंने “गलत किया”, जबकि युवती आरोप लगा रही है कि “इसने मेरे साथ गलत किया है।”
मामला सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी इलाके का बताया जा रहा है। नेता ने पुलिस को बताया कि उन्हें जमीन दिखाने के बहाने बुलाया गया था, लेकिन रास्ते में कुछ लोगों ने गन प्वाइंट पर अगवा कर जंगल ले जाकर अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि लड़की को भी वहां बुलाया गया और वीडियो बनाकर 1 करोड़ रुपए मांगने की धमकी दी गई।
बीजेपी नेता का कहना है कि जान बचाने के लिए उन्होंने एक करोड़ देने का वादा किया, तब जाकर छोड़ा गया। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल दो युवक और एक युवती गिरफ्तार हैं, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वीडियो व बयान की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई होगी। रीवा की सियासत में यह मामला भूचाल लेकर आया है — क्या यह ब्लैकमेलिंग गैंग का काम है या सियासी साज़िश, अब यही जांच का विषय है।