Big News : दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 8 बच्चियों समेत 12 की मौत, तीन की हालत गंभीर…

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत अब तक 12 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस हादसे में आहत है, जबकि 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है

पुलिस के मुताबिक घटना खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव में आज शाम 4 से 5 बजे के बीच की बतायी जा रही है। आज विजयादशमी के दिन यहां देवी विसर्जन के लिए कच्चे पुल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक तालाब में पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उनको बचाने के लिए 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी।

शाम करीब 5 बजे पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।  रात 8 बजे तक 10 शव निकाले जा चुके थे। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू रात 9 बजे तक चलाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहां गिरी, वहां करीब 50 फीट गहरा पानी है। 9 लोगों को तो स्थानीय लोगों ने तैरकर बाहर निकाला। जिन्हे तत्काल पंधाना अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 को जीवित बताया।

ड्राइवर को गहराई का अंदाजा नहीं होने से हुआ हादसा

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। अति उत्साह में वे लोग ट्रॉली समेत नीचे उतर गए। जिसके कारण ट्रॉली पलटने से सभी लोग पानी में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं।

तीन की हालत गंभीर फेफड़ों में पानी भरा

खंडवा जिला अस्पताल के पीड़ितों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सोनू पिता थावर 16 साल, सोनू पिता रिशू 18 साल और मंजुला पिता मांगीलाल 17 साल की हालत गंभीर है। उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। तीनों को करीब 48 घंटे तक आईसीयू में ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!