CG: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पहले MCB में बड़ा एक्शन, एक दिन में 512 बोरी अवैध धान जब्त

CG: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पहले MCB में बड़ा एक्शन, एक दिन में 512 बोरी अवैध धान जब्त

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: प्रशासन ने अवैध धान खपाने की कोशिश में लगे कोचियों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी है. केल्हारी की अनुविभागीय अधिकारी (SDM) इंदिरा मिश्रा ने बड़ी छापा मारा. ब्लॉक में लगातार कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में कुल 512 बोरी अवैध धान जब्त किया है. इससे कोचियों और अवैध स्टॉक करने वालों में अब डर का माहौल है.

एसडीएम इंदिरा मिश्रा का अभियान: सुबह सलवा घुटरा मोड़ पर फिल्मी स्टाइल में पिकअप का पीछा कर 40 बोरी धान जब्त किया गया. इसके बाद उनकी टीम ने अलग-अलग इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी जारी रखी. 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.

डोड़की धान खरीदी केंद्र के पास शेड से 74 बोरी धान जब्त

डोड़की तिराहा के समीप झोपड़ी से 28 बोरी धान जब्त

चरवाही क्षेत्र के आर. के. ट्रेडिंग से 170 बोरी पुराना धान जब्त

चरवाही के एक और ठिकाने से 200 बोरी अवैध धान जब्त किया गया

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!