CG: घाटी में बड़ा हादसा, ट्रक का ब्रेक फेल, तीन लोगों की गई जान
बस्तर:- छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नेशनल हाइवे 30 में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. वहीं ड्राइवर गाड़ी में फंस गया, जिसे बाहर निकालने में पुलिस जुटी हुई है.
ट्रक का ब्रेक फेल होने से एक्सीडेंट
बस्तर एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि सुबह करीब 10-11 बजे दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर वैली नेशनल पार्क में एक ही ओर से पिकअप वाहन और ट्रक आ रहे थे. इसी बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
पिकअप सवार 3 लोगों की मौत, ड्राइवर फंसा
मृत ड्राइवर अब भी गाड़ी के भीतर फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकालने में पुलिस जुटी हुई है. हादसे की वजह से सड़क में जाम लग गया. फिलहाल क्रेन की सहायता से फंसी गाड़ियों को किनारे निकालने की प्रकिया जारी है.