होटल में भिवानी की शूटिंग खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, सहेली के साथ गई थी, पार्टी के बाद हुई वारदात
फरीदाबाद :- हरियाणा के फरीदाबाद के एक होटल में महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भिवानी की रहने वाली महिला शूटर तिलपत शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फरीदाबाद आई थी. प्रतियोगिता के दौरान और उसके बाद हुई घटनाओं ने खेल जगत और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
सहेली के साथ आई थी फरीदाबाद : पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ मंगलवार को फरीदाबाद पहुंची थी. दोनों ने तिलपत शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद शाम को वापसी की योजना बनाई जा रही थी. इसी दौरान महिला शूटर की सहेली ने अपने जानकार से संपर्क किया, ताकि उन्हें मेट्रो स्टेशन तक छोड़ा जा सके.
जानकार के बुलावे पर पहुंचे आरोपी : बताया गया है कि सहेली के फोन करने के करीब आधे घंटे बाद फरीदाबाद निवासी गौरव अपने दोस्त सतेंद्र के साथ मौके पर पहुंचा. इसके बाद चारों ने ये तय किया कि वे बुधवार की रात फरीदाबाद में ही रुकेंगे और अगले दिन यानी गुरूवार को भिवानी के लिए रवाना होंगे.
होटल में ठहरने का फैसला : योजना के अनुसार, बुधवार शाम को चारों ने सराय ख्वाजा इलाके स्थित एक होटल में दो कमरे लिए. इसके बाद एक कमरे में सभी ने साथ बैठकर पार्टी की. शुरुआत में माहौल सामान्य था और किसी को अनहोनी का अंदेशा नहीं था.
सहेली के बाहर जाते ही हुई वारदात : रात करीब नौ बजे महिला शूटर की सहेली अपने जानकार गौरव के साथ नीचे कुछ सामान लेने के लिए चली गई. उसी दौरान दूसरे कमरे में मौजूद सतेंद्र ने महिला शूटर के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, वो इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध रह गई और तुरंत किसी तरह खुद को संभाला.
दोस्त को दी जानकारी : जब सहेली वापस लौटी तो पीड़िता दूसरे कमरे में चली गई. इसके बाद उसने अपने एक करीबी दोस्त को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. कुछ देर बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी सहेली और दोनों युवकों को कमरे में बंद किया और स्वयं बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी.