BEO कार्यालय में शराब पीकर सो गये, तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड, जांच भी होगी बालोद। शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाने वाला मामला मंगलवार को जिले में सामने आया। रेवती नवागांव प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक राजेंद्र सुनहरे को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने शराब पीकर कार्यालय परिसर में बेसुध पड़े होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सुनहरे बालोद ब्लॉक के बीईओ कार्यालय (खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय) पहुंचे थे। कुछ देर बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा कि वे नशे की हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं। जब यह बात अन्य अधिकारियों को पता चली, तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, उस समय कार्यालय में कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। राजेंद्र सुनहरे का यह व्यवहार देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद डीईओ बालोद ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। डीईओ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक राजेंद्र सुनहरे को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का यह आचरण “अशोभनीय” और “शिक्षक की मर्यादा के विपरीत” है। साथ ही यह सरकारी सेवक आचरण नियमों का उल्लंघन भी है। Post Views: 82 Please Share With Your Friends Also Post navigation शिक्षा विभाग में भर्ती: 100 पदों के लिए 1060 आवेदक, 23 अक्टूबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति CG Transfer News: IPS आशुतोष सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CBI में बनाए गए SP