हाथियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान — उदयपुर वन परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

  • हाथियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान — उदयपुर वन परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
  • तीन दिनों तक चलेगा आयोजन

उदयपुर। वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत उप परिक्षेत्र केदमा एवं सायर के बीट मरेया के ग्राम सितकालो, सायर बाजार तथा दो अन्य जगहों में शनिवार को हाथियों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीएफओ सरगुजा के निर्देशन एवं एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर कमलेश राय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि हाथियों के समीप न जाएं, भीड़ न लगाएं तथा वन विभाग के निर्देशों का पालन करें। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी समय हाथियों की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग से संपर्क करें, जिससे जनहानि एवं नुकसान से बचा जा सके।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में वर्तमान में दो अलग-अलग दलों में लगभग 25 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। इन पर लगातार वन अमला निगरानी रख रहा है। हाथियों की गतिविधियों के आधार पर जंगल किनारे बसे लोगों को सुरक्षित पक्के मकानों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

रेंजर कमलेश राय के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं और हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान जारी है ताकि मानव-हाथी द्वंद्व की स्थिति उत्पन्न न हो।

कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। वनकर्मियों ने पंपलेट और जागरूकता सामग्री वितरित कर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह, वनपाल गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, राम विलास सिंह, तथा वनरक्षक बसंत राम, बुधसाय, इग्नेश बेक, आर्मों कुमार का सक्रिय योगदान रहा। 

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!