ATM से पैसे निकालने वालों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है, जिससे अब ग्राहकों को लिमिट से ज्यादा एटीएम ट्रांजैक्शन करने पर अधिक शुल्क चुकाना होगा। यह नया नियम 1 मई 2025 से लागू होगा, जिसके बाद एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा।
क्या होती है एटीएम इंटरचेंज फीस?
जब ग्राहक अपने बैंक के बजाय किसी अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग करते हैं, तो बैंक उनसे एक अतिरिक्त शुल्क वसूलता है, जिसे एटीएम इंटरचेंज फीस कहा जाता है। खासतौर पर, जब कोई ग्राहक अपने बैंक की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से अधिक बार दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो यह शुल्क लागू होता है।