शादी के 4 महीने बाद दुल्हन को हुआ मामा ससुर से प्यार, बर्दाश्त नहीं कर पाया पति; दे दी जान

शादी के 4 महीने बाद दुल्हन को हुआ मामा ससुर से प्यार, बर्दाश्त नहीं कर पाया पति; दे दी जान

चूरू:- यहां एक युवक की शादी को महज 10 महीने ही हुए थे. बड़े सपनों और उम्मीदों के साथ वह अपनी दुल्हन को घर लाया था और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही उसकी खुशहाल जिंदगी बिखरने लगी. आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध उसके ही मामा (मामा ससुर) से हो गया.

जब युवक को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो वह गहरे मानसिक तनाव में चला गया. लगातार अपमान और पीड़ा से टूटकर उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. मौत से पहले उसने एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी और मामा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह मामला रतनगढ़ थाना क्षेत्र का है. 27 दिसंबर को गांव बछरारा के खेत में 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. शुरुआत में परिजनों ने पुलिस में आकस्मिक मृत्यु (मर्ग) दर्ज कराई थी. लेकिन दो दिन बाद जब मृतक का सुसाइड वीडियो पुलिस को सौंपा गया, तो पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया. इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए गंभीर धाराओं में पड़ताल शुरू कर दी.

रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है. मोबाइल फोन और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पत्नी और मामा के रिश्ते से टूट गया था युवक

पुलिस के अनुसार, वीडियो में युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 महीने पहले हुई थी और शादी के चार महीने बाद ही उसकी पत्नी और मामा के बीच प्रेम संबंध बन गए. उसने सास-ससुर और मामा से हाथ जोड़कर अपनी पीड़ा बताई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. वीडियो में युवक ने कहा- मैं एक गरीब परिवार से हूं. मेरे मामा तीन बच्चों के पिता हैं, इस अपमान और मानसिक यातना के चलते मैं यह कदम उठा रहा हूं. दोषियों को सख्त सजा दी जाए.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!