CG: केंद्रों से धान उठाव बंद, प्रशासन का दावा हो रही खरीदी, बिचौलियों के खिलाफ भी एक्शन जारी

CG: केंद्रों से धान उठाव बंद, प्रशासन का दावा हो रही खरीदी, बिचौलियों के खिलाफ भी एक्शन जारी

धमतरी :- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धान खरीदी और उठाव प्रभावित हो रहा है. कई खरीदी केंद्रों में धान उठाव बंद है. इसका असर धमतरी में भी देखने को मिला है. लेकिन जिला प्रशासन धान खरीदी सुचारु रुप से होने की बात कह रहा है. आईए जानते हैं धमतरी में धान उठाव की क्या स्थिति है.

रीसाइक्लिंग के मामले सामने आने के बाद उठाव बंद

कस्टम मिलिंग उपार्जन नीति के तहत प्रदेश के कई जिलों में धान रीसाइक्लिंग के मामले सामने आने के बाद मार्कफेड ने समिति स्तर से धान के लोडिंग (उठाव) कार्य पर रोक लगा दी है. जिससे प्रदेश के कई उपार्जन केंद्रो में धान भारी भरकम जाम हो गया है. बात करें धमतरी की तो यहां पर जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 74 समितियों में कुल 1 लाख 29 हजार 333 किसानों का 1,27,493.27 रकबा पंजीकृत है.

15 नवम्बर 2025 से अभी तक 1,09,412 किसानों से 1246 करोड़ रूपये का 52,57,812 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. अभी तक 98 हजार 653 किसानों को 1153.03 करोड़ रूपए का भुगतान हुआ है. उपार्जित धान में से 20,20,506.70 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है. उपार्जन केंद्र में 32,37, 305.30 क्विंटल धान उठाव के लिए शेष है. जिले में अभी तक 73,756 किसानों का 3794.52 हेक्टयेर रकबा समर्पण कराया गया है.इस मामले पर धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा कि धमतरी में धान खरीदी जारी है. धान का उठाव TO (ट्रांसपोर्ट ऑर्डर ) के माध्यम से किया जा रहा है.

बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

धमतरी जिले में एक बार फिर प्रशासन का एक्शन अवैध धान भंडारण पर देखने को मिला है. कोचिए और बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. जिले में मंडी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं धान के अवैध भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने लगातार सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में धमतरी विकासखंड अंतर्गत अलग-अलग गांवों में धान भंडारण एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!