ACB Raid : एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। 10 हजार की रिश्वत लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अंबिकापुर ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल केपी पांडेय और एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अस्पताल के ही एक स्टाफ की शिकायत पर की गई। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने अपने टीए (यात्रा भत्ता) बिल पास कराने के लिए आवेदन किया था। लेकिन आरोप है कि लेखपाल केपी पांडेय और बाबू रेखा पाल ने बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अस्पताल स्टाफ ने इस अवैध मांग की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की, जिसके बाद ACB की टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत बुधवार को CHC उदयपुर में जाल बिछाया और रिश्वत लेते दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ़्तारी के बाद दोनों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की यह कार्रवाई न सिर्फ़ क्षेत्र में कार्यरत अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अब ACB की टीम दोनों आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह रिश्वतखोरी की isolated घटना थी या फिर लंबे समय से चल रहे किसी संगठित भ्रष्टाचार का हिस्सा। पटवारी घूस लेते गिरफ्तार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आज एसीबी की टीम ने सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पटवारी को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी नामांतरण के लिए किसान से रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। Post Views: 248 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार… 5 साल की मासूम को नौकर ने खेलने के बहाने कमरे में ले गया, दुष्कर्म कर फरार, आरोपी गिरफ्तार