20 हजार की रिश्वत लेते ASI को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा, SP ने भी किया सस्पेंड…
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटना थाना में पदस्थ एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और न्यायालय में नियुक्त पीएलवी राजू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 12 हजार रुपए की रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है। अब एसपी ने घूसखोर एएसआई को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दर्ज एक प्रकरण से जुड़ा हुआ था। एएसआई टोप्पो और पीएलवी राजू ने वाहन स्वामी से मामला निपटाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। काफी बातचीत के बाद मामला 12 हजार रुपए में तय हुआ। पीड़ित वाहन स्वामी ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का ट्रैप ऑपरेशन शुरू किया।
ACB की टीम ने अपनाई तकनीकी विधि:
एसीबी टीम ने शिकायतकर्ता को पहले केमिकल लगे नोट सौंपे और जैसे ही दोनों आरोपियों ने राशि स्वीकार की, टीम ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। आरोपियों के हाथों को ग्लास के पानी में डालने पर वह गुलाबी रंग में परिवर्तित हो गया, जिससे रिश्वत लेना प्रमाणित हो गया।
घटना के बाद एसीबी टीम ने पटना थाना परिसर में ही जांच प्रक्रिया पूरी की और फिर दोनों आरोपियों को बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में लाकर विधि अनुसार आगे की कार्यवाही की। सूत्रों के अनुसार, एसीबी अधिकारियों की निगरानी में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, और दोनों को आज बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसपी ने की सख्त कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही कोरिया पुलिस अधीक्षक (SP) ने एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय स्तर पर आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी भी की जा रही है। एसपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।