पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर आया था जवान, सड़क हादसे में मौत, अगले दिन ‘नन्ही परी’ का हुआ जन्म

पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर आया था जवान, सड़क हादसे में मौत, अगले दिन ‘नन्ही परी’ का हुआ जन्म

महाराष्ट्र:- सातारा तालुका के अरेदरे गांव के सैनिक प्रमोद परशुराम जाधव, जो अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर घर आए थे, एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक अन्य दुखद घटना में, फलटण तालुका के बरड निवासी विकास विठ्ठलराव गावड़े, जो दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र (UN) शांति मिशन पर तैनात थे, वहां शहीद हो गए. इन दोनों घटनाओं से पूरे सातारा जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.

मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर

सातारा तालुका के अरेदरे गांव के सैनिक प्रमोद जाधव की शादी महज एक साल पहले हुई थी. उनकी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए सातारा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके लिए वे आठ दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे. शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे, जब वे वाढे फाटा से सातारा की ओर आ रहे थे, तो पुराने आरटीओ ऑफिस चौक के पास उनकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत एक पिकअप ट्रक से हो गई. सड़क पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हृदयविदारक बात यह रही कि रात में सैनिक की एक्सीडेंट में मौत हुई और शनिवार 10 जनवरी की सुबह उनकी पत्नी ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया. अपनी बेटी का चेहरा देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं रहे. इस दुखद घटना ने पूरे अरेदरे गांव को मातम में डुबो दिया है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!