रायपुर : छत्तीसगढ़ में शिक्षक युक्तियुक्तकरण के फैसले को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे शिक्षकों, स्कूल कर्मचारियों और युवाओं के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि सरकार ने एक लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब यह घटते-घटते सिर्फ 5 हजार पदों तक सीमित रह गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह फैसला न सिर्फ शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं से छल कर रही है। चुनावों से पहले एक लाख रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अब अपने वादों से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा, “पहले वित्तमंत्री ने 20 हजार भर्तियों की बात कही थी, अब मुख्यमंत्री सिर्फ 5 हजार पदों की भर्ती की बात कर रहे हैं। यह युवाओं के साथ विश्वासघात है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ सड़क पर उतरकर बड़ा जनांदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्था, शिक्षकों की पदस्थापना में मनमानी और ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षकों को हटाकर शहरों में लगाने की प्रक्रिया से हजारों स्कूल प्रभावित होंगे। बैज ने आगे कहा कि इससे न सिर्फ शिक्षकों की पारिवारिक और सामाजिक स्थिति प्रभावित होगी, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी गंभीर असर पड़ेगा। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना नीति करार दिया।उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और युवाओं से इस मुद्दे पर एकजुट होकर कांग्रेस के आंदोलन में भाग लेने की अपील की। Post Views: 167 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Liquor Scam : कारोबारी विजय भाटिया 4 दिन की ईओडब्ल्यू रिमांड पर, अहम सवालों पर होगी पूछताछ CG Breaking : जांच में 3 दवाएं मिली अमानक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई, 249 दुकानदारों पर लगा जुर्माना