महासमुंद : महासमुुंद जिला में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई है, जबकि तीसरा युवक उनका साथी था। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रेक्टर और बाइक के बीच टक्कर होने के बाद बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हे अस्पताल ले जाने के बाद डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम शेरा में रहने वाला केवल नायक अपने भाई रामलाल नायक और साथी तीरथ दीवान के साथ देर रात बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। इस भीषण हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी के बाद गांव में मातम व्याप्त है। वहीं इस दुर्घटना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। Post Views: 199 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : डेढ़ करोड़ की धान हेराफेरी मामले में हुई कार्रवाई, रुटीन जांच के दौरान हुआ खुलासा CG : नकली ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंचे अफसर, 1760 वाली बोतल मिली में 2000 हजार में,आबकारी अधिकारी सस्पेंड