कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नशे में धुत लड़कों का हंगामा, गर्ल्स हॉस्टल में बदसलूकी… रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के परिसर में बीती रात उस समय हंगामा मच गया, जब कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ बदसलूकी की। यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसने विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सकते में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे कुछ लड़के, जो कथित तौर पर नशे में थे, गर्ल्स हॉस्टल में अनधिकृत रूप से घुस गए। इन लड़कों ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और अश्लील टिप्पणियां कीं। इससे हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में दहशत फैल गई। छात्राओं ने तुरंत इसकी शिकायत हॉस्टल प्रशासन को दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुजगहन थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही मुजगहन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लड़के विश्वविद्यालय के ही छात्र हो सकते हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। Post Views: 142 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : महिला आयोग की सुनवाई में CMO ने कान पकड़कर मांगी माफी, आयोग ने अफसर और शिक्षक के निलंबन के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र CG Sex Racket : काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा, महिला दलाल सहित चार गिफ्तार…