रायपुर : शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा यानि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 149 पदों पर होनी है, जिसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 53 पद हैं। वहीं अन्य दूसरे पदों पर भर्ती होनी है, जिसके बाद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए 4 जून 2025 का दिन तय किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

1. Scientific Officer

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एमएससी रसायन शास्त्र अथवा एमएससी फॉरेंसिक साइंस (स्नातक उपाधि में रसायन शास्त्र विषय होना अनिवार्य)

आधुनिक उपकरणों द्वारा रासायनिक परीक्षण कार्य करने का अनुभव

2. Junior Research Scientist

मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में एमबीबीएस/एमएससी के साथ शासकीय से मान्यता प्राप्त संस्था से आईसीएमआर द्वारा प्रयोगशाला के रूप से कम से कम 01 वर्ष का माइक्रोबायोलॉजी शोध के साथ मॉलिक्यूलर लैब का कार्य अनुभव अथवा एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी) के साथ शासकीय से मान्यता प्राप्त संस्था से आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला के रूप से कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव /
उपयुक्त कार्यानुभव से यदि चिकित्सकीय महाविद्यालय / स्वास्थ्य संस्थान में शासकीय मान्यता प्राप्त माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मॉलिक्यूलर अथवा रिसर्च में 01 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!