खेल विभाग में जल्द शुरू होगी सीधी और संविदा भर्ती: टंकराम वर्मा, तत्काल विज्ञापन जारी करने के निर्देश रायपुर : छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को रायपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में खेल विभाग में रिक्त सीधी और संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य खेल अलंकरण 2023-24 और 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन तत्काल जारी करने का भी आदेश दिया। बैठक में सचिव हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंत्री वर्मा ने विभागीय योजनाओं, खेल गतिविधियों, अधोसंरचनात्मक कार्यों और युवा गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में शामिल निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने, संभाग मुख्यालयों में पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता व प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। कबड्डी मैट और नई अकादमियां मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिलों को आवंटित राशि की समीक्षा करते हुए प्रत्येक ब्लॉक में कबड्डी मैट की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, उद्योग समूहों के सीएसआर फंड से नई खेल अकादमियों की स्थापना और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नई आवासीय अकादमी शुरू करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। मंत्री वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में प्रशिक्षक (पास्ट चैंपियन एथलीट) की नियुक्ति और प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया। इसके अलावा, उत्कृष्ट खिलाड़ियों की विगत वर्षों की लंबित घोषणाओं को पूरा करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। Post Views: 195 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का युक्तियुक्तकरण पर आया बयान, शिक्षको के मंत्रालय घेराव पर बोले… CG – साथी की मौत के बाद मिली आजादी, 8 साल बाद नसीब हुई धूप और जमीन