रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत देश में रविवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा था कि, नौतपा की शुरुआत के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हुआ कुछ उल्टा। ऐसा इसलिए क्योंकि नौतपा की शुरुआत की शुरआत में ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को दिन भर बादल छाए रहें और शाम को हल्की बारिश भी हुई। बादल छाए रहने और हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी छाए रहेंगे बादल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही शाम को बारिश भी हो सकती है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद, कोरबा समेत कई जिलों तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में जल्द मानसून की एंट्री हो सकती है। इतना ही नहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश के चलते औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में 5 दिनों तक तेज हवाओं और बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। Post Views: 179 Please Share With Your Friends Also Post navigation मन की बात : “दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम लहरा रहा है” प्रधानमंत्री ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की उपलब्धियों का किया जिक्र देश के सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर बनेंगे रायपुर में, छत्तीसगढ़ से होगा अब पूरे देश को ट्रांसफॉर्मर सप्लाई 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव ….