तेज रफ्तार बाइक बिजली खंभे से टकराई, दो की मौत, दो घायल… महासमुंद : जिले के सरायपाली में शनिवार को एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई, जिसमें एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। चारों युवक, जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है, बेलमुंडी गांव के निवासी थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायपाली ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बाइक पर चार लोगों का सवार होना हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। सरायपाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। Post Views: 227 Please Share With Your Friends Also Post navigation पेड़ काटते समय दर्दनाक हादसा: कटर मशीन से कटा युवक का गला, मौके पर मौत… CG Breaking : डेढ़ करोड़ की धान हेराफेरी मामले में हुई कार्रवाई, रुटीन जांच के दौरान हुआ खुलासा