CG Breaking : शिकार की तलाश में NH नेशनल हाईवे पहुंचा तेंदुआ, दहशत में लोग, देखें वायरल वीडियो कांकेर : कांकेर NH नेशनल हाईवे के सड़क किनारे शिकार की तलाश में पहुंचे तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, आपको बता दें NH पर राजबीर ढाबा के पास एक कार सवार ने तेंदुए देखा और वीडियो बना लिया। सड़क किनारे तेंदुए के पहुंचने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही कांकेर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा। कहा ये जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र तक पहुंचा था। वहीं घटना के बाद अब वन विभाग ने गश्त बढ़ाने और कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। Post Views: 462 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : नाबालिग लड़के ने 8 साल के मासूम बच्चे के साथ की हैवानियत, यौन उत्पीड़न के बाद उतार दिया मौत के घाट CG Accident : खूनी रफ्तार से दौड़ रही दो बाइक आपस में टकराई …. दो की मौके पर ही उखड़ी साँसे, दो अन्य की हालत नाजुक