मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अबतक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित 2 मरीज की मौत हुई है, नगरपालिका क्षेत्र के अस्पताल अलर्ट मोड में हैं। अस्पतालों में कोराना मरीजों की उचित देखभाल के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक कोविड मरीजों की संख्या बहुत कम पाई गई है. हालांकि, मई से अब तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में अस्पतालों में उपचार और मार्गदर्शन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 बिस्तर (एमआईसीयू), 20 बिस्तर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए और 60 सामान्य बिस्तर हैं। इसके अलावा, कस्तूरबा अस्पताल में 2 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) बेड और 10 बेड का वार्ड हैं। यदि आवश्यक हुआ तो यह क्षमता तुरंत बढ़ा दी जाएगी। कोविड-19 के लक्षण COVID-19 के सामान्य लक्षणों में मुख्य रूप से बुखार, खांसी (सूखी या कफ के साथ), गले में खराश या दर्द, थकान महसूस होना, शरीर में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं. इसके साथ ही, कभी-कभी सर्दी, नाक बहना, स्वाद या गंध का एहसास न होना, जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। ये लक्षण प्राय: सामान्य सर्दी-जुकाम के समान हो सकते हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति में भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। गंभीर मामलों में, सांस लेने में कठिनाई एक बड़ा खतरे का संकेत हैं। यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी लक्षण महसूस हो तो आपको तुरंत किसी नगरपालिका क्लिनिक, अस्पताल या पारिवारिक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। Post Views: 209 Please Share With Your Friends Also Post navigation मशहूर ऐक्ट्रेस नुसरत गिरफ्तार …. एयरपोर्ट से पुलिस ने उठाया, फिल्मों में निभा चुकी है पूर्व PM का किरदार …. जाने क्या है पूरा मामला …. पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर धुनाई …. इस बार PHCH के जूनियर डॉक्टरों ने की पिटाई, जाने क्या था पूरा मामला ….