अंबिकापुर : आपने घर से जेवर-कैश और कीमती सामान की चोरी की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक युवक लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। ऐसी हरकत करते हुए उसकी तस्वीर भी CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाला मामला सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर का है। मिली जानकारी के अनुसार वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में लड़कियां और महिलाएं 2 साल से अंडर गारमेंट्स चोरी की समस्या से परेशान थीं। ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40 से 45 लड़कियां हैं। लगातार अंडर गारमेंट्स की चोरी होने की शिकायतों के बाद ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन ने CCTV कैमरे लगवाए। शनिवार शाम अंडर गारमेंट्स की चोरी करते हुए युवक कैमरे में कैद हो गया। मामले की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी कोंडागांव जिले से एक ऐसा की मामला सामने आया था। केशकाल के बोरगांव क्षेत्र में एक युवक अंडर गारमेंट्स चुराकर भाग जाता था। महिलाएं रोजाना कपड़े साफ कर घर के बाहर लगी तार पर सुखाने के लिए डाल देती थी। सूखने के बाद जब वे कपड़े उठाकर लाती थी, तो अंडर गारमेंट्स गायब मिलते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी थे। Post Views: 234 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर मे नेत्र परिक्षण शिविर तथा सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन साथ ही आपरेशन सिंदूर के तहत जागरूकता रैली तथा तिरंगा यात्रा भी निकली ACB – EOW RAID : कारोबारी के ठिकाने पर ACB – EOW का छापा, DMF घोटाले में की जा रही जांच, एक साल पहले ED ने भी किया था रेड