दुर्ग। ज़िलें के कैलाश नगर में शुक्रवार सुबह कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान एक महिला आरी लेकर पड़ोसियों पर हमला करने दौड़ी और उसी से मारने लगी। इसके बाद एक पुरुष ने हस्तक्षेप कर आरी छीनी। झगड़े के दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके सीने पर लात मार दी, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। इस मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: दुष्कर्म के मामले में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला… CG Crime : बहन को छोड़ने निकला था भाई …. फिर रास्ते में बदमाशों ने जो किया जान आप भी हो जायेंगे हैरान ….