महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक परिवार के चार लोगों के अचानक मौत की खबर सामने आई है. एक साथ, एक ही घर में, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पति, पत्नी, पुत्र और पुत्री की एक साथ मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी है. मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के H-2 बिल्डिंग का है. पति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला और अन्य लोगों की मौत जहर खाने से होने की बात सामने आई है. मृतक बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में प्यून (भृत्य) के पद पर काम करता था. एक साथ पूरा परिवार खत्म सरकारी हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष), पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), कु. सेजल पटेल (11 वर्ष) और कियांश पटेल (04 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतकों का मकान अंदर से बंद था. जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और गेट तोड़कर मृत परिवार का शव बरामद किया गया है. ऐसे हुई मौत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. साथ ही, पत्नी, पुत्र और पुत्री की जहर से मौत की खबर सामने आई है. मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मौत का कारण अज्ञात है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस जांच में जुटी हुई है. सुसाइड नोट भी मिला घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इसमें मृतक ने अपनी परेशानी किसी को नहीं बता पाने की बात लिखी है. उसने अपने परिवार सहित मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. Post Views: 348 Please Share With Your Friends Also Post navigation Cabinet Breaking : साय कैबिनेट की अहम बैठक हुई संपन्न, जानिए किन अहम मुद्दों पर लगी मुहर… CG NEWS: नाली में बहता मिला 4 महीने का भ्रूण, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस