जांजगीर-चांपा। जिले में एक कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर हुए हादसे में LLB की छात्रा उमा कश्यप (25) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी बहन इस हादसे में घायल हुई है। दोनों बिर्रा के रहने वाले है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। उमा अपनी बहन के साथ जांजगीर में पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उमा स्कूटी से गिरकर वाहन के पहिए के नीचे आ गई। उमा की बहन को भी चोटें आई हैं। मृतक उमा कश्यप की बहन हादसे में बच गई। हादसे के बाद भागा ड्राइवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कुछ दूरी पर खड़े कैप्सूल वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। Post Views: 189 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG बिग ब्रेकिंग: नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, नक्सली वारदात से इलाके में हड़कंप जीआरपी की बड़ी सफलता : 60 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी, हीरे के गहनों की हुई रिकवरी, ज्वेलरी कारोबारी गिरफ्तार..