लखनपुर / दिनेश बारी, 28/09/2024 – अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर लहपट्रारा और सिंगीटाना के मध्य निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह 11 बजे एक पुलिस बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक सीजी 03 5120 दुर्ग से अंबिकापुर पुलिस लाइन आ रही थी। शनिवार की सुबह 11 बजे, बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस से नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया। पुलिस बल मौके पर पहुंची और क्रेन मशीन के माध्यम से बस को उठवाकर अंबिकापुर ले जाया गया। एक बड़ा हादसा टल गया। Post Views: 255 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कंवर समाज महासम्मेलन का आयोजन हरिहरपुर उदयपुर में जिला स्तरीय पारंपरिक करमा महोत्सव का आयोजन आज