रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला की लाश ईंट भट्ठा के एक गड्ढे में मिली है। बाॅडी मिट्टी से सना हुआ था। मामले में हत्या की आशंका की जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जूट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झारमुड़ा की रहने वाली शारदा मांझी 42 साल व उसका पति बिसाहू मांझी करीब डेढ़ माह से ग्राम सलखिया के ईंट भट्ठा में काम करते थे। कल दोनों पति-पत्नी अपने गांव के खेत में तेंदूपत्ता को कोई तोड़े नहीं, इसलिए उसे देखने गए थे। वहां से जब वापस ईंट भट्ठा के लिए लौटे तो रास्ते में उसका पति कहीं रूक गया और शारदा अकेले ईंट भट्ठा पहुंची। जहां कुछ देर बाद जब बिसाहू वहां गया, तो उसने देखा कि ईंट भट्ठा के गड्ढे में उसकी पत्नी औंधे मुंह पड़ी है। इसके बाद उसने मामले की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। तब सभी वहां पहुंचे और सरपंच व डायल 112 को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, तो पता चला कि उसके पीठ में चोट के निशान व हाथ की कलाई में सूजन है। ऐसे में प्रांरभिक जांच में हत्या की आशंका की गई। जहां आज फोरेंसिक टीम द्वारा जांच करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। Post Views: 215 Please Share With Your Friends Also Post navigation हैवानियत की हदें पार! बैगा ने बनाया नाबालिग को हवस का शिकार, पूजा की फिर कहा- ये सामग्री घर से दूर रखनी है, साथ चलो CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में PM आवास की क़िस्त जारी.. 25 सौ परिवारों के बैंक खातों में आये 40-40 हजार रुपये