धरसींवा। रायपुर जिले के उरला क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान के संचालक को बातों में उलझाकर नकली सोने के आभूषण के बदले असली जेवरात और 80 हजार रुपये नगद ठग लिए। घटना सोमवार शाम की है और पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और संचालक शांतिलाल जैन (66) को पुराना सोने का आभूषण दिखाया। दोनों ने भरोसे में लेकर नया आभूषण और 80 हजार रुपये नगद ले लिया। कुछ समय बाद जब जैन को शक हुआ और आभूषण की जांच कराई गई, तो वह नकली निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार ने मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को CCTV फुटेज सौंपे। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दोनों महिला आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले का मिलेगा करारा जवाब, पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, बोले- सेना तय करेगी समय और टारगेट शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार