डेस्क। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, जयारोग्य अस्पताल (JAH) से जुड़े 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अस्पताल में सेवाएं दे रही एजाइल ग्रुप प्रा. लि. कंपनी द्वारा जारी किया गया है। इस फैसले के बाद अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एजाइल ग्रुप प्रा. लि. के अंतर्गत कार्यरत ये कर्मचारी अस्पताल में सफाई, सुरक्षा, वार्ड अटेंडेंट, टेक्नीशियन और अन्य सहायक सेवाओं से जुड़े हुए हैं। कंपनी द्वारा अचानक दिए गए इस नोटिस से कर्मचारियों में असमंजस और नाराजगी का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि यह नोटिस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त होने अथवा अन्य प्रशासनिक कारणों से जारी किया गया है, हालांकि अस्पताल प्रबंधन या कंपनी की ओर से फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का मानना है कि यदि इन कर्मचारियों की सेवाएं रोकी जाती हैं तो अस्पताल में मरीजों की देखरेख, सफाई व्यवस्था और सामान्य संचालन में गंभीर अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो सकती हैं। अभी तक इस मुद्दे पर अस्पताल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कर्मचारी यूनियनों ने चेतावनी दी है कि अगर नोटिस को वापस नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं। Post Views: 213 Please Share With Your Friends Also Post navigation BIG ब्रेकिंग : फ्रांस के साथ भारत ने की 63,000 करोड़ की डील, 26 राफेल मरीन विमान नौसेना में होंगे शामिल पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आखिरी दिन आज, मेडिकल वीजा होल्डर्स भी नहीं रुक पाएंगे, डेडलाइन पार करने पर मिलेगी सजा