मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। मामला ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan: II) के प्रसिद्ध गीत ‘वीरा राजा वीरा’ (Veera Raja Veera) से जुड़ा है, जिस पर शास्त्रीय गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। ‘वीरा राजा वीरा’ गाने पर कॉपी का आरोप फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने 2023 में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना उनके पिता और चाचा द्वारा रचित ‘शिवा स्तुति’ की नकल है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए माना कि गाने का संगीत ‘शिवा स्तुति’ से काफी मेल खाता है और इसके मूल रचनाकारों को उचित क्रेडिट नहीं दिया गया है। कोर्ट के निर्देश जस्टिस प्रतिभा सिंह ने एआर रहमान और मद्रास टॉकीज को आदेश दिया कि वे 2 करोड़ रुपए की राशि कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करें। इसके अलावा डागर परिवार को 2 लाख रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि फिल्म के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उचित क्रेडिट जोड़ा जाए, जिससे डागर परिवार को सम्मान मिल सके। Post Views: 192 Please Share With Your Friends Also Post navigation Pahalgam Terrorist Attack Breaking : श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, 15 कोर के साथ करेंगे बैठक, सिंधु नदी समझौता स्थगित करने का अधिकारिक आदेश जारी आतंकियों ने एक बार फिर घाटी में मचाया आतंक, सामाजिक इस बार कार्यकर्ता को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल मे कराया गया भर्ती