रायपुर : राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी ओम प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश ने जेल बैरक में फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जेल अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जेल प्रशासन और पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गए हैं। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए कैदी के बैरक साथियों और जेल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। Post Views: 260 Please Share With Your Friends Also Post navigation क्या रात में तवा धोना सही होता है भाग्य पर पड़ता ये असर, जान लीजिए वास्तु नियम… CG : ग्राहक की बिरयानी में निकला कॉकरोच, खाद्य विभाग ने दा पंजाबी रेस्टोरेंट पर की कार्रवाई…