नई दिल्ली : जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है. यह हमें बताता है कि घर में कौन सी चीज कहां पर और कैसे रखी जानी चाहिए. रसोई में मिलने वाले तवे पर भी यह बात बखूबी लागू होती है. कम ही लोगों को पता है कि यह तवा किसी भी व्यक्ति को जीवन को नकारात्मक या सकारात्मक, कैसा भी मोड़ दे सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप तवे से जुड़े नियमों का अनदेखा करते हैं तो इससे आपके घर में वास्तु दोष लग सकता है. जिसका नुकसान पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. आइए जानते हैं कि तवे से जुड़े वे वास्तु नियम कौन से हैं, जिनका हमें अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए. गाय या कुत्ते के लिए बनाएं पहली रोटी वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सुबह-शाम भोजन बनाते समय पहली रोटी गाय या कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. गैस पर न छोड़ें तवा खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी गैस पर नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसके बजाय उसे पहले सामान्य रूप से ठंडा होने दें. इसके बाद उसे धोकर किसी स्टैंड या रसोई की दीवार के किनारे खड़ा कर दें. तवे को कभी न रखें उल्टा वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवा को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धनहानि शुरू हो सकती है. जिससे आपका जोड़ा हुआ धन भी धीरे-धीरे खर्च होता चला जाएगा. इसके बजाय उसे खड़ा रसोई में सेफ जगह रख दें. गर्म तवे पर पानी न डाले तवे का संबंध राहु से और जल का चंद्र से माना जाता है. इन दोनों को शत्रु ग्रह कहा जाता है. इसलिए गलती से भी गरम तवे को ठंडा करने के लिए उस पर ठंडा पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से घर में बीमारियां और मानसिक तनावों का सिलसिला शुरू हो सकता है. रात में तवे का क्या करें? तवे का इस्तेमाल करने के बाद उसे कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. खासकर रात के समय तो उसकी सफाई अवश्य करनी चाहिए. ऐसा न करने पर उस पर हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते है, जो आपको बीमार बना सकते है. Post Views: 213 Please Share With Your Friends Also Post navigation Raipur Breaking : रायपुर के …. इस रेस्टोरेंट में थाली से निकला कॉकरोच, एक ही फ्रिज में रखा जा रहा नॉनवेज-वेज! Raipur City News : रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप…