मुंबई/रायपुर : देश के औद्योगिक मानचित्र पर छत्तीसगढ़ अब तेज़ी से एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। मुंबई में आयोजित निवेशक बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योग समूहों ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई। इनमें ग्रीनटेक सोल्युशंस, औरिया ग्रुप, शाल्बी हॉस्पिटल, साइज़ अप, ललन ग्रुप, स्विफ्ट मर्चेंडाइज, आईएनबीडी टेक्स और प्राइड होटल्स जैसी जानी-मानी कंपनियाँ शामिल रहीं। 1245 करोड़ में इस्पात संयंत्र लगाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि उनकी कंपनी छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से एक एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करेगी। यह संयंत्र 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित करेगा। श्री रेड्डी ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024–30 की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की हरित और निवेशक अनुकूल नीतियों ने उन्हें यहाँ निवेश के लिए प्रेरित किया है। वस्त्र उद्योग को मिलेगा नया आकार वस्त्र क्षेत्र में आईएनबीडी टेक्स, स्विफ्ट मर्चेंडाइज और ललन ग्रुप ने राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की मंशा जताई। आईएनबीडी टेक्स ने नवा रायपुर में परिधान इकाई स्थापित करने हेतु 3 से 5 एकड़ भूमि की माँग रखी। वहीं, श्रीलंका के ललन ग्रुप ने राज्य में धागा और कपड़ा निर्माण इकाई की स्थापना में रुचि दिखाई। पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी को मिलेगा बूस्ट औरिया ग्रुप और प्राइड होटल्स ने छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमता को देखते हुए राज्य में प्रीमियम और लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स में निवेश का प्रस्ताव रखा। औरिया ग्रुप के सीबीओ श्री अक्षय कुलकर्णी ने कहा कि समूह छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक लक्ज़री पर्यटन से जोड़ने के लिए उत्साहित है। स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की नई उम्मीद शाल्बी हॉस्पिटल के निदेशक शनाए विक्रम शाह ने नवा रायपुर में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की योजना साझा की, जिससे स्वास्थ्य अधोसंरचना को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री का निवेशकों को भरोसा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ निवेश के लिए देश का सबसे बेहतर और भरोसेमंद राज्य बन चुका है। हमारी नई नीति पारदर्शी, सरल और उद्योगों के अनुकूल है। हम हर निवेशक को ज़रूरी संसाधन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार सिंगल विंडो क्लीयरेंस, सस्ती बिजली, कुशल कार्यबल और उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स जैसी सुविधाओं के माध्यम से निवेशकों के लिए आसान और तेज़ व्यापारिक माहौल तैयार कर रही है। Post Views: 213 Please Share With Your Friends Also Post navigation Yellow alert for heat wave in CG : छत्तीसगढ़ में लू का यलो अलर्ट, रायपुर बिलासपुर में तापमान 44 डिग्री के पार निकला, जानें अपने शहर का हाल CG Board 10th – 12th Result Date 2025 : इस दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट.. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने दी जानकारी