रायपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया भी शामिल थे। आतंकवादियों ने दिनेश मिरानिया को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने मिरानिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री और अन्य नेता दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम कार्गो विमान के जरिए रायपुर लाया गया। गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू होकर मारवाड़ी श्मशान घाट तक पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने स्वयं मिरानिया की अर्थी को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और किरण सिंह देव ने भी अर्थी को कंधा दिया और मिरानिया के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। परिजनों को दी सांत्वना अंतिम यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने दिनेश मिरानिया के बड़े भाई गोपाल अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। अन्य नेताओं ने भी मिरानिया के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation Raipur Crime : राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, मामा की शादी में आई थी मासूम, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थाना CG NEWS : शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब फेयर 28 अप्रैल को