सूरजपुर : छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने सादगी भरे अंदाज से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। सूरजपुर जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित शादी समारोहों में शामिल होकर उन्होंने न केवल नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया, बल्कि अपनी सादगी और आत्मीयता से सभी को प्रभावित किया। बता दें कि जरही के राजकिशोर नगर में बिसाहू राजवाड़े के घर आयोजित शादी समारोह में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने जमीन पर बैठकर दोना-पत्तल सिलने का काम किया, जो ग्रामीण परंपराओं के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने नववधू और वर को नवदांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय भविष्य की कामना की। मंत्री के इस सादगी भरे और सहज व्यवहार ने समारोह में मौजूद लोगों को खासा प्रभावित किया। Post Views: 212 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – आधी रात बैंक में घुसा था चोर, तभी पहुंच गयी पुलिस, पैसा निकालने से पहले पुलिस ने दबोचा सूरजपुर जिले में प्रोजेक्ट ‘धड़कन’ के तहत बाल हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन